MOTIVATIONAL STORY IN HINDI FOR SUCCESS (भाग्य में जो लिखा है ,वही हासिल होगा)

भाग्य में जो लिखा है ,वही हासिल होगा (MOTIVATIONAL STORY)

भाग्य में जो लिखा है , वही हासिल होगा इसी बात को समझाने के लिए मै एक   मोटिवेशनल स्टोरी   लिख रहा हु आसा है की आप लोगो को पसंद आये गी। 

भाग्य में जो लिखा है ,वही हासिल होगा (MOTIVATIONAL STORY)-

एक किसान  था  उसके पास एक बकरा और दो बैल थे। वह अपनी खेती के काम के लिए अपने बैलो पर पूरी तरह से निर्भर था।
motivational story in hindi for success,motivational story in hindi pdf,motivational story in hindi for sales team,inspirational story in hindi language,motivational story in hindi video short motivational stories in hindi with moral,success story in hindi for student,motivational stories in hindi for employees
इसके बाबजूद भी वह बैलो पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाता था। वह से वह खेत जोतने का काम लेता। 
दोनों बैल दिन भर कड़ी मेहनत करके खोतो की जुताई करते थे। इसके उलटे बकरे के लिए कोई काम तो था नहीं। वह दिन भर इधर -उधर घूम -घूम कर हरी -हरी घास चरता रहता। खा पीकर वह काफी मोटा -तगड़ा हो गया था। यह देख कर बैल सोचते की इस बकरे के मजे है। कुछ करता -धरता तो है नहीं और सारा दिन इधर-उधर घूमकर खाता रहता है। इधर बकरा बैलो की हालत देखता तो उसे भी बड़ा दुःख होता की बेचारे सारा दिन हल में जुते रहते है। और मालिक है की इनकी ओर पूरी तरह ध्यान नहीं देता। 
वह बैलो को कुछ देना चाहता था। जिससे इनका कुछ भला हो एक दिन दोनों  बैल खेत जोत रहे थे। बकरा
motivational story in hindi for success,motivational story in hindi pdf,motivational story in hindi for sales team,inspirational story in hindi language,motivational story in hindi video short motivational stories in hindi with moral,success story in hindi for student,motivational stories in hindi for employees
भी वही खोतो  के पास  घास चर रहा था। दोनों बैलो को खेत जोतने में काफी मेहनत करनी पड़ रही थी। वे दोनों हॉफ रहे थे। यह देख कर बकरा मूर्खता पूर्ड स्वर में बोला  - भाइयो ,तुम दोनों को दिन भर खोतो में कड़ी मेहनत  करते देख कर मुझे बहुत दुःख होता है। 
परन्तु किया क्या जा सकता है ,यह तो भाग्य का खेल है। मुझे देखो ,मेरे पास दिन भर चरने के अलावा कोई काम नहीं है। दिन भर मैं इधर-उधर मैदानों में चरता रहता हु। किसान की पत्नी खुद खोतो  में जाती है और मेरे लिए हरी पत्तिया और घास लेकर आती है। तुम दोनों तो मुझसे ईर्ष्या करते होंगे। दोनों बैल चुप -चाप बकरे की बाते सुनते रहे। उन्होंने बकरे की किसी भी बात का जबाब नहीं दिया। दोनों सोचते रहे यह तो कह सच ही रहा है। जब वे शाम को खोतो से काम करके वापस आये तो उन्होंने देखा की ,किसान की पत्नी किसी कसाई से धन लेकर वह बकरा बेच रही थी। 
दोनों बैलो की आखो में आंसू भर आये। बेचारे कर भी क्या सकते थे। उनमे से एक धीमे स्वर में बोला  -आह!! 
तुम्हारे भाग्य में यही लिखा था। "जिसके भाग्य में जैसा लिखा होता है ,वैसा ही होता है।"  

इसे भी पढ़ना न भूलें -
 

MOTIVATIONAL STORY IN HINDI FOR SUCCESS(आसान रास्ता काफी मुश्किल रास्ता साबित हो सकता है)


आसान रास्ता काफी मुश्किल रास्ता साबित हो सकता है

 एक बार एक लार्क चिड़िया जंगल में गाना गा रही थी। तभी, एक किसान
motivational story in hindi for success,motivational story in hindi pdf,motivational story in hindi for sales team,inspirational story in hindi language,motivational story in hindi video short motivational stories in hindi with moral,success story in hindi for student,motivational stories in hindi for employees
उसके पास से किड़ों से भरा संदूक ले कर गुजरा।
 लार्क चिड़िया ने उसे रोक कर पूछा ‘‘ तुम्हारे संदूक में क्या है, और तुम कहाँ जा रहे हो?’’ किसान ने जवाब दिया
 कि उस संदूक में कीड़े है, वह बाजार में उन कीड़ो के बदले पंख खरीदने जा रहा है। लार्क ने कहा, ‘‘ पंख तो मेरे पास भी है।
 मैं अपना एक पंख तोड़कर तुम्हें दे दूँगी, इससे मुझे कीड़े नहीं तलाशने पड़ेगे। ‘‘ किसान ने लार्क को कीड़े दे दिये,
और लार्क ने बदले में उसे अपना एके पंख तोड़ कर दे दिया। उसके बाद रोज यही सिलसिला चलता रहा, और एक दिन ऐसा भी आया,
जब लार्क के पास देने के लिए कोई पंख ही नहीं बचा था। वह उड़ कर कीड़े तलाशने लायक नहीं रह गई
 वह भद्दी दिखने लगी, और उसने गाना छोड़ दिया। जल्दी ही वह मर गई

motivational story in hindi for success,motivational story in hindi pdf,motivational story in hindi for sales team,inspirational story in hindi language,motivational story


short motivational stories in hindi with moral,success story in hindi for student,motivational stories in hindi for employees



यही बात हमारी जिन्दगी के लिये भी सच है।  कई बार हमें जो रास्ता आसन लगता है। कई बार वही बाद में मुश्किल साबित होता है।















नकारात्मक सोच से छुटकारा कैसे पाएं?

safalta ka rahasya story in hindi

                                                                                 सफलता का रहस्य secret of success hindi story-

एक युबक ने एक सफल आदमी से उसके सफलता का रहस्य पूछ? उस
safalta ka rahasya story in hindi,secret of success in hindi ,kamyabi ka rahasya,life ka rahasya safalta ka rahasya bataye,ek safal jindagi ka rahasya,essay on safalta in hindi,safalta ka rasta aasan nahi
आदमी ने उससे दूसरे दिन  सुबह नदी के किनारे मिलाने के लिए कहा।   
दूसरे दिन युबक उस आदमी से मिलने नदी के किनारे पंहुचा ,तो उन्होंने उसे नदी की ओर चलने के लिए कहा। 
जब पानी उसकी  गर्दन तक पहुंच गया, तो उस ब्यक्ति ने  अचानक युवक का सिर पानी में डुबो दिया|     युवक पानी से बाहर निकलने के लिए छटपटा ने लगा, पर वे काफी 
मजबूत थे उन्होंने युवक को पानी में डूवोये  रखा|  युवक का शरीर
जब नीला पड़ने लगा तब उन्होंने  ने उसका सिर पानी से बाहर
निकाला|  सिर पानी  से बाहर निकलते ही युवक ने सबसे 
पहले हवा में एक गहरी सांस ली , उन्होंने  युवक से पूछा, "जब 
तुम पानी के अंदर थे, तो तुम्हें किस चीज की जरूरत सबसे
ज्यादा महसूस हो रही थी"? युवक ने जवाब दिया "हवा की "
उन्होंने कहा, "सफलता का यही रहस्य है|"  जब तुम्हें सफलता हासिल

करने की वैसी ही तीव्र इच्छा होगी, जैसे कि पानी के अंदर हवा के लिए हो रही थी तब तुम्हें सफलता मिल जाएगी


गहरी इच्छा हर उपलब्धि का शुरुआती बिंदु होती है|  जिस तरह आग की छोटी लपटें अधिक गर्मी नहीं दे सकती, वैसे ही कमजोर इच्छा बड़े नतीजे नहीं दे सकती | 






















नकारात्मक सोच से छुटकारा कैसे पाएं? motivational story for success in hindi

नकारात्मक सोच से छुटकारा कैसे पाएं?(Motivational story for success in hindi )


नकारात्मक सोच वाले लोग 

यह motivational story आप को नकारात्मक सोच वाले लोगो से अवगत कराये गी और सही रास्ता चुनने  में मदद करे गी |  
nakaratmak soch bale log,motivational story in hindi for success,motivational story in hindi pdf,motivational story in hindi for sales team,inspirational story in hindi language,motivational story in hindi video short motivational stories in hindi with moral,success story in hindi for student,motivational stories in hindi for employees
एक चील का अंडा  किसी तरह एक जंगली मुर्गी  के घोसले में चला गया और बाकी अंडों के साथ मिल गया | समय आने पर अंडा फूटा  चील का बच्चा अंडे से निकलने के बाद यह सोचता हुआ बड़ा हुआ कि वह मुर्गी है | वह उन्हीं कामों में करता, जिन्हें मुर्गी करती थी |  वह जमीन खोदकर अनाज के दाने चुगता, और मुर्गी की तरह ही कुड़कुड़ाता।  वह  कुछ फिट से अधिक उड़ान नहीं भरता था, क्योंकि मुर्गी भी ऐसा ही करती थी | एक दिन उसने आकाश में एक चील को बड़ी शान से उड़ते हुए देखा | उसने मुर्गी से पूछा, "उस सुंदर चिड़िया का नाम क्या है?" मुर्गी ने जवाब दिया, "वह चील है | 
nakaratmak soch bale log,motivational story in hindi for success,motivational story in hindi pdf,motivational story in hindi for sales team,inspirational story in hindi language,motivational story in hindi video short motivational stories in hindi with moral,success story in hindi for student,motivational stories in hindi for employees
nakaratmak soch bale log

वह एक शानदार चिड़िया है, लेकिन तुम उसकी तरह उड़ान नहीं भर सकते, क्योंकि तुम तो मुर्गी हो |" चील के बच्चे ने बिना सोचे-विचारे मुर्गी के बात को मान लिया | वह मुर्गी की जिंदगी जीता हुआ कि मर गया | सोचने की क्षमता ना होने के कारण वह अपनी विरासत को खो बैठा | उसका कितना बड़ा नुकसान हुआ जीतने के लिए पैदा हुआ था, पर वह दिमागी  रुप से हार के लिए तैयार हुआ था | 

इस कहनी का संदेस साफ है दोस्तों ,अधिकतर लोगों के लिए यही बात सच है | जैसा कि ओलिवर वेंडल  होम्स(oliver wendall holmes) ने कहा कि हमारी जिंदगी का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि,  "ज्यादातर लोग मन में कुछ करने की इच्छा लिए ही कब्र में चले जाते हैं|" हम अपनी ही दूरदर्शिता की कमी की वजह से बेहतरीन हासिल नहीं कर पाते |
 अगर हम चील की तरह आकाश की बुलंदियों को छूना चाहते हैं तो हमको चील  के तौर तरीकों को सीखना होगा | अगर हम खुद ही  कामयाब लोगों के साथ जुड़ेंगे तो हम भी कामयाब हो जाएंगे | अगर हम चिंतको के साथ जुड़े गे तो चिंतित बन जाएंगे देने वालों के साथ रहेंगे तो देने वाले बन जाएंगे | अगर हम नकारात्मक सोच वाले लोगों के साथ रहेंगे तो वैसे ही बन जाएंगे | जब कोई जिंदगी में कामयाबी हासिल करता है ,तो तुच्छा लोग उस  पर कीचड़ उछालते हैं ,और उसकी टांग खींचने की कोशिश करते हैं | हम जब खुद को ऐसे लोगों से उलझने से बचा लेते हैं तो हम जीत जाते हैं | मार्शल आर्ट में दिखाया जाता है कि जब कोई हम पर हमला करें तो उसे रोकने की वजाए अपनी जगह से हट जाइए क्यों? इसलिए कि रोकने के लिए ऊर्जा की जरूरत  होती है | उसका इस्तेमाल और बेहतर कामों के लिए क्यों किया जाए तो लोगों से उलझने के लिए हम को उनके स्तर तक नीचे उतरना पड़ता है और वे यही चाहते हैं ,क्योंकि ऐसा करके हम उनमें से एक बन जाते हैं | 

नकारात्मक लोगों को अपने मकसद में कामयाब मत होने दीजिए | को नीचे मत जाइए याद रखिए कि किसी आदमी का चरित्र केवल इस बात से नहीं आंका जाता कि वह कैसी सोहबत में रहता है, इस बात से भी आंका जाता है कि वह किन लोगों की संगत नापसंद करता है | 


जरुरी नहीं है की शिक्षित ब्यक्ति सही फैसला करे
jaruri nahi ki shikchit byakti sahi faisla kare,inspirational story for student in hindi,short story

















सोने की तलाश में
sone ki talas me,short story in hindi,inspirational story in hindi,student ke liye story