MOTIVATIONAL STORY IN HINDI(Jo doge vahi laut kar aayega)

MOTIVATIONAL STORY IN HINDI FOR SUCCESS(Jo doge vahi laut kar aayega



JO DOGE WAHI LAUT KAR AAYEGA

एक छोटा बच्चा अपनी मां से नाराज होकर चिल्लाने लगा, 'मैं तुमसे नफरत करता हूं|'' 
jo doge vahi laut kar aaye ga,motivational story in hindi pdf,motivational story in hindi for sales team,inspirational story in hindi language,motivational story in hindi video short motivational stories in hindi with moral,success story in hindi for student,motivational stories in hindi for employees
उसके बाद वह फटकारे जाने के डर से घर से भाग गया। पहाड़ियों के पास जाकर चीखने लगा, ''मैं तुमसे नफरत करता हूं, मैं तुमसे नफरत करता हू।" और वही आवाज गूंजी, "मैं तुमसे नफरत करता हूं, मैं तुमसे नफरत करता हूं" उसने जिंदगी में पहली बार कोई गूंज सुनी थी।  वह डरकर बचाव के लिए अपनी मां के पास भागा ,और बोला, घाटी में एक बुरा बच्चा है जो चिल्लाता है, "मैं तुमसे नफरत करता हूं, मैं तुमसे नफरत करता हूँ।  उसकी मां सारी बात समझ गई, और उसने अपने बेटे से कहा कि वह पहाड़ी पर जाकर फिर से चिल्लाकर कहे, "मैं तुम्हें प्यार करता हूं, मैं तुम्हें प्यार करता हूं" छोटा बच्चा वहां गया और चिल्लाया "मैं तुम्हें प्यार करता हूं, मैं तुम्हें प्यार करता हूं," और वही आवाज गूंजी। इस घटना से बच्चे को एक सीख मिली -हमारा जीवन एक गूंज की तरह है।  हमें वही वापस मिलता है जो हम देते हैं।

हमारे विचार हो ,काम हो ,या ब्यवहार हो ,आज नहीं तो कल वे उसी रूप में तेजी से वापस लौटते है।  

बेन्जामिन फ्रेंक्लिन ने कहा है,- "जब आप दुसरो के लिए अच्छे बन जाते है , तो खुद के लिए और भी बेहतर बन जाते है। "

इसे भी पढ़े-
सफलता का रहस्य
नकारात्मक सोच से छुटकारा कैसे पाएं?
TOP 30 EMOTIONAL STATUS FOR WHATSAPP AND FACEBOOK

No comments:

Post a Comment